आगामी 31 मार्च से 5 अप्रैल तकशतचंडी विराट महायज्ञ का किया जाएगा आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( मगध बिहार)- बिहार के औरंगाबाद स्थित मदनपुर प्रखंड के शक्तिपुंज आश्रम उमंगा पहाड़ पर आदिशक्ति मां उमंगेश्वरी की असीम अनुकंपा से उमंग ेश्वरी शतचंडी महायज्ञ का विराट आयोजन 31 मार्च से 5 अप्रैल तक कार्यक्रम के तहत किया जाएगा . इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है . उक्त बातें शक्तिपुंज आश्रम उमंगा पहाड़ मदनपुर( औरंगाबाद) के मुख्य पुजारी सह निवेदक पंडित बालमुकुंद पाठक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए भेंटवार्ता के दौरान कहीं . उन्होंने आगे कहा कि श्री उमंग ेश्वरी शतचंडी महायज्ञ में उपस्थित होने के लिए जिले के सभी धर्म प्रेमी भाइयों, एवं बहनों से अपील करते हुए उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने गुजारिश किया गया है . उन्होंने आगे कहा कि सभी अतिथियों के लिए स्नेह निमंत्रण पत्र जारी किया गया है . उन्होंने आगे कहा कि उमंगा पहाड़ के श्री उमंग ेश्वरी शक्ति पीठ के प्रांगण में कलिकाल के समस्त दैहिक, वैदिक एवं भौतिक तापो के निवारण हेतु कलश स्थापना पूजन एवं मां की आराधना द्वारा निविध मनोकामनाओं के प्रति एवं विश्व कल्याण की भावना लिए विराट यज्ञ का आयोजन किया गया है . उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में भारत के ख्याति संत महात्माओं का शुभागमन होगा . उन्होंने सभी श्रद्धालुओं भक्तों से आग्रह किया है कि विराट महायज्ञ में उपस्थित होकर पुण्य के भागी अवश्य बने .उन्होंने आगे कहा कि दिनांक- 31 मार्च 2023 दिन (शुक्रवार )को यजमान का संस्कार (दशाविध स्नान), दिनांक- 01 अप्रैल 2023 दिन (शनिवार) को कलश यात्रा, पंचांगपूजन, मंडप प्रवेश, अग्नि, प्राकट्य पाठ प्रारंभ ,प्रत्येक दिन रात्रि में प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं दिनांक 5 अप्रैल 2023 दिन( बुधवार) को यज्ञ पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा .