नगर परिषद बिक्रमगंज पर 1,47,22,320 रुपये बकाया है विद्युत विपत्र

चंद्रमोहन चौधरी ।

नगर परिषद बिक्रमगंज पर 1 करोड़ 47 लाख 22 हजार 320 रुपया विद्युत विपत्र का बकाया होने पर विभाग ने अल्टीमेटम दिया है। जिसमें कहा गया है कि यदि पंद्रह दिनों के अंदर सभी बकाया राशि जमा नहीं किया जाता है तो नगर परिषद का विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। जिससे एक तरफ पूरा नगर परिषद जहां अंधेरे में डूब जाएगा, वहीं पेयजल आपूर्ति भी बंद हो जाएगी। गौरतलब हो कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के सभी प्रशाखाओं में बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया गया है। अब शहरी उपभोक्ता या फिर ग्रामीण क्षेत्र के यदि आपने बिजली का बकाया बिल जमा नहीं किये है तो बिजली कनेक्शन काट दी जा रही है। विद्युत कनेक्शन केवल बड़े उपभोक्ताओं का ही नहीं, बल्कि छोटे बकायेदार उपभोक्ताओं का भी कट रहा है। इसकी जानकारी सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राकेश प्रभाकर ने दी। श्री प्रभाकर ने बताया कि हर माह लगातार बकाया राजस्व की राशि बढ़ने से कंपनी के ऊपर अतिरिक्त दबाव बढ़ने लगा है। जिससे निबटने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर वसूली करने का निर्णय लिया गया है। बताते चले कि नगर परिषद बिक्रमगंज कार्यालय पर 1,47,22,320 रुपये विद्युत विपत्र की राशि बकाया है, जिसमे स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क, नल-जल आदि का विपत्र शामिल है। संयुक्त निदेशक नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद एवं नगर पंचायत को पत्र प्रेषित कर निदेशित किया गया है कि विद्युत विपत्र की राशि ससमय जमा की जाय, ससमय विद्युत विपत्र की राशि भुगतान नहीं करने के कारण बकाए विपत्र पर 1.5 प्रतिशत की दर से विलंब शुल्क अधिभारित होगा। साथ ही बकाए विद्युत विपत्र के कारण विद्युत कंपनी द्वारा किसी भी समय विद्युत कनेक्शन विच्छेदन किया जा सकता है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज द्वारा नगर परिषद बिक्रमगंज को विपत्र मुहैया करा दी गयी है तथा देय तिथि के अंदर विपत्र का भुगतान हेतु नोटिस भी उपलब्ध करा दी गई है। देय तिथि के अंदर बकाया राशि जमा नहीं करने पर विद्युत संबंध विच्छेद भी किया जा सकता है।