महंत को परम पद होने पर किया गया बैकुंठ उत्सव का आयोजन ‌

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज के पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत मार्कंडेय तिवारी के परम पद होने पर मंगलवार को बैकुंठी उत्सव का आयोजन किया गया। वैष्णव परंपरा के अंतर्गत अनुष्ठान के पश्चात मंदिर का महंती उनके परम शिष्य दीपक दुबे को दिया गया। वही मंदिर का पुजारी भोला तिवारी को नियुक्त किया गया। अनुष्ठान में पहुंचे श्री मोनी बाबा कुटीर के महंत श्री लक्ष्मी नारायण स्वामी जी महाराज, आचार्य शेखर बाबा एवं प्रेमानंद जी महाराज द्वारा वैदिक विधान तथा मंत्रोच्चारण से कार्यक्रम को संपन्न किया। बताते चलें कि बिक्रमगंज के सासाराम रोड में पानी टंकी के समीप श्री पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर मार्कंडेय तिवारी के द्वारा भव्य मंदिर निर्माण कराया गया है। जिनका निधन विगत 8 फरवरी को हो गया था। वैष्णव परंपरा के अंतर्गत उनका अंतिम संस्कार बक्सर धाम में किया गया था। परिजनों ने गृहस्थ आश्रम के अनुसार उनका श्राद्ध कर्म किया गया था। मंगलवार को मंदिर में अनुष्ठान कर उनका बैकुंठी उत्सव मनाया गया। इस दौरान भव्य भंडारा का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। मौके पर पूर्व विधायक राजेश्वर राज, आचार्य उग्रसेन उपाध्याय, गरदा दुबे, शैलेश मिश्र, मंटू सिंह, अमन सिंह एवं देवमणि पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।