एमएलसी चुनाव-क्या गया में जीवन भाजपा को जीवंत कर पायेंगे

संजय वर्मा ।

गया । शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिये महागठबंधन द्वारा जदयू उम्मीदवार के तौर संजीव श्याम की घोषणा के बाद भाजपा ने आज जीवन कुमार को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी दोनों ही उम्मीदवार नामांकन के अंतिम दिन 13 मार्च को करेंगे इस मौके पर महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा होगा ही भाजपा का भी मेगा शो देखने को मिलेगा दिग्गज नेताओं की मौजूदगी होगी उधर भाजपा के टिकट पाने गए पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार भी बतौर निर्दलीय 13 मार्च को ही नामांकन का पर्चा भरेंगे कुछ और निर्दलीय प्रत्याशियों का भी नामांकन होगा नामांकन के दौरान जुटी भीड़ भी बहुत कुछ कह जाती है वैसे देखे तो अब महागठबंधन के संजीव श्याम सिंह और भाजपा के जीवन कुमार के बीच कड़ा मुकाबला होगा इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में निर्दलीय कृष्ण कुमार कितना सफल होंगे यह देखने वाली बात होगी जदयू के संजीव श्याम दो बार से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उनके प्रभाव को नकार नही सकते पर भाजपा के जीवन कुमार ने पूरे छह महीने तक कैम्प कर मजबूत जमीनी पकड़ बनाई है फिलहाल यही है कि दोनों के बीच कड़ा और दिलचस्प मुकाबला होगा वैसे 31 मार्च को वोटिंग के बाद ही पता चल पाएगा कौन कितना पानी मे है।