हत्यारों को गिरफ्तार करने को लेकर रमेश चौक पर परिजनों एवं समर्थकों ने किया सड़क जाम

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( मगध बिहार)- युवक को लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने वाले हत्यारों को गिरफ्तार करने को लेकर औरंगाबाद के रमेश चौक के समीप समर्थकों एवं औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह व लोजपा (रामविलास )के प्रदेश संसदीय बोर्ड के उपाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार उर्फ सोनू सिंह ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं बारुण थानाध्यक्ष को लापरवाही बरतने को लेकर लाइन हाजिर करने की मांग समर्थकों के साथ करते नजर आए . बताते चलें कि बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा नहर के समीप विगत दिन तीन बाइक सवार छह अपराधियों ने एक दुकानदार को लाठी डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से पीटा और घर पर जाकर बवाल मचाया था . बताया जाता है कि उक्त दुकानदार नारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी राजा राम प्रजापति के पुत्र चंदन कुमार था . चंदन कुमार को अपराधियों ने इतना बेरहमी से पीटा था कि स्थानीय चिकित्सक ने विशेष चिकित्सा कराने हेतु रेफर कर दिया था . परिजनों ने चंदन कुमार को विशेष चिकित्सा कराने हेतु पटना लेकर जा ही रहा था कि अचानक चंदन कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया . परिजनों ने शनिवार के दिन समर्थकों के साथ सुबह से ही आक्रोशित होकर रमेश चौक पर हत्यारों की गिरफ्तार करने एवं स्थानीय थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने की मांग करने लगे . इसी दौरान औरंगाबाद के स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह एवं लोजपा रामविलास संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार उर्फ सोनू सिंह ने भी एंट्री लेते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे . हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने हत्यारों को गिरफ्तार करते हुए करवाई करने की आश्वासन दिया है .वही बारुण थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है .अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा . ग्रामीणों की बात सच मानी जाए तो कहना है कि अपराधियों द्वारा जिस प्रकार से चंदन कुमार के साथ मारपीट किया गया . तथा घर पर बवाल मचाया गया. अगर पुलिस तत्परता दिखाते हुए करवाई करती तो अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर नहीं बोलता . लोजपा (रामविलास )संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार उर्फ सोनू सिंह ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज कायम हो चुका है . अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोलने लगा है . लोगों में डर, भय समाप्त हो गया है . इसी का परिणाम है कि दिन के उजाले में ही अपराधी अपराध कर घटना को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो जा रहे हैं . और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ देखकर बैठे है .