समस्त भक्तजन के सहयोग से शतचंडी महायज्ञ का किया जाएगा आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (मगध बिहार)- औरंगाबाद जिला स्थित मदनपुर प्रखंड के उमगा पहाड़ पर मां उमंग ेश्वरी शक्तिपीठ की कृपा एवं समस्त भक्तजन का सहयोग से आगामी 31 मार्च से 5 अप्रैल तक शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा . उक्त जानकारी मां उमंग ेश्वरी शक्तिपीठ मदनपुर उमगा पहाड़ के मुख्य पुजारी पंडित बालमुकुंद पाठक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए भेंटवार्ता के दौरान कहीं . उन्होंने आगे कहा कि दिनांक-31 मार्च 2023 दिन (शुक्रवार) को यजमान का संस्कार( दशाविध स्थान), दिनांक- 1अप्रैल 23 दिन (शनिवार) को कलश यात्रा, पंचांग पूजन ,मंडप प्रवेश ,अग्नि एवं प्राकाटय पाठ प्रारंभ .प्रत्येक दिन रात्रि में प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दिनांक-5 अप्रैल 2023 दिन (बुधवार) यज्ञ पूर्णाहुति तथा विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा . उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ में सुयोग्य, आचार्य प्रसिद्ध कथा वाचक एवं रासलीला, रामलीला आदि का कार्यक्रम आयोजित की जाएगी . उन्होंने आगे कहा कि अविवाहित कन्याओं का शीघ्र विवाह, पति-पत्नी के सुखमय जीवन, घर में अशांति से छुटकारा हेतु कलश स्थापना जलयात्रा एवं यज्ञ में भाग लेकर समस्त बाधाओं को दूर करने हेतु पुण्य के भाग्य बनने की अपील जिलावासियों, प्रखंडवासियों एवं समस्त क्षेत्रों के लोगों से किया है . उन्होंने आगे कहा कि भक्ति यदि यज्ञ स्थल का भस्म ,धूल आदि का स्पर्श मात्र कर ले ,तो सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है . उन्होंने आगे कहा के जो व्यक्ति प्राकृतिक विपदाओं से निराकरण एवं सुखमय पारिवारिक जीवन यापन हेतु निराकरण चाहता है ,तो दी गई सार्वजनिक मोबाइल नंबर-7903327305,6299061394, पर संपर्क कर जानकारी किया जा सकता है . उन्होंने कहा कि एकैव शक्ति ,परमेश्वरस्य बहुधा वदंति, व्यवहार काले l
भोग्या भवानी, पुरुषस्य लक्ष्मी , रने च दुर्गा ,प्रलय तू काली ll उन्होंने आगे कहा कि अपार हर्ष साथ जिला वासियों से अपील करते हैं कि शतचंडी महायज्ञ का आयोजन में उपस्थित होकर यज्ञ का लाभ उठाएं . उन्होंने आगे कहा कि श्री उमंग ेश्वरी शतचंडी महायज्ञ उमंग ेश्वरी भवानी शक्तिपीठ शक्तिपुंज का आश्रम उमगा पहाड़ मदनपुर औरंगाबाद में आयोजित है . ऐसे तो निवेदक माता उमंग ेश्वरी के समस्त भक्त गण एवं समस्त पुजारी परिवार, उमंग ेश्वरी शक्तिपुंज आश्रम उमगा पहाड़ मदनपुर औरंगाबाद द्वारा भी जिला वासियों से शतचंडी महायज्ञ मे भाग लेने की अपील करते हुए पहल किया जा रहा है .