ग्लोबल कायस्थ कांन्फ्रेंस एव स्वावलंबी समिति द्वारा माडनपुर कन्या शादी के लिए अनुदानराशी

धीरज ।

गया शहर के चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित लाल बहादूर शास्त्री बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारिता समिति के बैनर तले रविवार को बैठक आयोजित की गई है।इस बैठक की अध्यक्षता आरके सिन्हा ने की। इस मौके पर ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के जिलाध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष प्रभात शंकर उर्फ सुनील कुमार सिन्हा और नवीन कुमार सिन्हा मौजूद थे। इस बैठक के बाद दोनों संस्था कन्या विवाह योजना के तहत शहर की माड़नपुर निवासी संतोष सिन्हा को पुत्री की शादी के लिए अनुदान की राशि दी गई है। वहीं व्यवसाय करने के लिए एक व्यक्ति को एक लाख तथा दूसरे को 50 हजार रुपए का चेक सौंपा गया। संस्था के अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रांश परिवार के आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को अनुदान के रुप में दो लाख 46 हजार रुपए देने की स्वीकृति बैठक के दौरान दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अब तक संस्थान के पास 56 आवेदन जमा हुए हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी छात्रों को छात्रवृति योजना के तहत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर डॉ. अजय कुमार वर्मा, लाला नरेश सहाय, त्रिपुरारी प्रसाद, अरविंद कुमार सिन्हा, मीना लाल सहित अन्य उपस्थित थे।