प्रजापति समाज को मिले राजनीतिक हिस्सेदारी- जदयू जिलाध्यक्ष

दिवाकर तिवारी ।

प्रजापति धर्मशाला सह छात्रावास निर्माण को लेकर भूमि पूजन एवं होली मिलन कार्यक्रम आयोजित

रोहतास। बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के बैनर तले शहर के ताराचंडी धाम के समीप प्रजापति धर्मशाला सह छात्रावास के निर्माण को लेकर रविवार को भूमि पूजन एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता अविनाश देव ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार क्रांतिकारियों की धरती है। आज रोहतास जिले के पावन धरती पर प्रजापति समाज के द्वारा धर्मशाला सह छात्रावास निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है। जो पूरे समाज के लिए हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि आज निराकार को आकार देने वाला कुम्हार जाति हीं हासिये पर है। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करते हुए हमारा राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ हीं बिहार में भी माटी कला बोर्ड का गठन किया जाए। जिससे विलुप्त हो रही इस कला को पुनर्जीवित कर समाज के युवाओं को प्रोत्साहित किया जा सके। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहतास जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने कहा कि प्रजापति समाज के लोग आज भी अपनी कला की बदौलत पहचान बनाए हुए हैं। प्रजापति समाज द्वारा जो राजनीतिक भागीदारी की मांग की जा रही है वह पूरी तरह से जायज है। इसलिए जनता दल यूनाइटेड माटी कला को प्रोत्साहित करने एवं प्रजापति समाज को आगे लाने के लिए उनके साथ खड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस छात्रावास के निर्माण होने से प्रजापति समाज के युवाओं को एक सुंदर एवं अच्छे माहौल में पढ़ने का अवसर मिलेगा। जिससे वे बिहार एवं अपने समाज का नाम रोशन करेंगे।