जहानाबाद में तेज़ रफ़्तार की चपेट में आया एक मासूम बालक

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद में आए दिन तेज रफ्तार से दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है।नव सिखिय युवक मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से चलातें देखा जाता है।
पुलिस भी तेज रफ्तार से चलाने वाले युवाओं को रोकने में बिफल सावित हो रहे हैं। ताजा मामला जहानाबाद होरिलगंज स्टेट बैंक के समीप की है, जहाँ पटना–गया (पीजी) रोड की है ,जहां दो अज्ञात बाइक सवार युवक ने एक 11 साल के बच्चे को धक्का मार कर फरार हो गया।बताया जाता है। कि 11बर्षिय बच्चा सड़क पर पैदल जा रहा था कि अचानक बाईक सवार युवक पिछे से जोरदार धक्का मार फरार हो गया।बाईक की ठोकर से घायल बच्चा को सड़क पर पड़ा देख तत्काल लोगों ने सदर अस्पताल लाया। जानकारी के अनुसार घायल बच्चे का नाम मो. आरिफ रजा है। जिसकी उम्र 11 वर्ष है और इसके पिता का नाम मो. अलाउद्दीन रजा है। यह जहानाबाद के जाफरगंज मोहल्ले के रहने वाले हैं। इस घटना में बालक को गंभीर रूप से हाथ और सर पर चोट लगी है। जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों के द्वारा जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज कराया जा रहा है। जहां बच्चा खतरे से बाहर बताया गया है।