होली के पहले प्लास्टिक प्रयोग व अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा चलाया जाएगा विशेष अभियान

संतोष कुमार  ।

नगर पंचायत कर्मियों द्वारा ई-रिक्शा पर शुक्रवार को लगने वाली हाट पर लाउडस्पीकर द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की थैली के प्रयोग नहीं करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।वहीं स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटाने को लेकर भी प्रचार प्रसार किया गया।नगर पंचायत पर्यवेक्षक चुनचुन कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर वाहनों द्वारा नगर पंचायत मुख्यालय में प्लास्टिक की थैली को उपयोग नहीं लाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।साथ ही लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि प्लास्टिक की थैली के उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर उनसे जुर्माने की राशि भी वसूली जाएगी।इस दौरान शुक्रवार को बजरंगबली चौक पर लगने वाली साप्ताहिक हाट पर सैकड़ों दुकानों पर दुकानदार धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक में अपना-अपना सामान बेचते दिखाई दिए।वहीं
दुकान पर बैठे युवक से जब पॉलीथिन को लेकर सवाल किया तो उसका कहना था कि अगर पॉलीथिन मिल रही है तो हम इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।अगर बाजार में प्लास्टिक नहीं मिलेगी तो हमलोग इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे।वहीं ग्राहकों ने बताया कि वे वर्षों से सिंगल यूज प्लास्टिक में ही साग-सब्जी वगैरह खरीदते आये हैं।समाचार पत्र व सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में प्लास्टिक के बैन होने की जानकारियां मिली है।किंतु धरातल पर यह नियम सही रूप से लागू नहीं हो रहा है।वहीं कुछ बुद्धिजीविवर्ग के लोगों ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करके घर से ही थैले लेकर बाजार से सब्जियां आदि खरीदना चाहिए।वहीं नगर पंचायत के बजरंगबली चौक,पुरानी बस स्टैंड,संगत से लेकर नीचे बाजार तक के स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाने को लेकर भी प्रचार प्रसार किया गया।नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण प्रबंधन एवं प्लास्टिक बैन इंफोर्समेंट कराने हेतु शनिवार व रविवार को दण्डाधिकारियों व पुलिस बलों की मौजूदगी में विशेष अभियान चलाया जाएगा।