जिले में बिजली बिल विशेष अभियान के तहत वसूली की गई

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर —‐ जिले में बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल वसूली के विशेष अभियान के तहत किया गया। जिसमें 2 दिनों में कुल 2105 उपभोक्ताओं के द्वारा 20 लाख से अधिक रुपया का किया गया भुगतान तथा 264 उपभोक्ताओं का बकाया पर काटा गया कनेक्शन इस बात की जानकारी कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने दी।

02 मार्च से 04 मार्च तक बिजली बिल वसूली हेतु विशेष आभियान में पूरे शिवहर जिले में कुल 30 टीम का गठन किया गया है जिसमें 03 महिला टीम भी है l कल से आज संध्या 5:30 बजे तक कुल 2105 उपभोक्ताओं के द्वारा 21 लाख से अधिक राशि का भुगतान किया गया हैl सर्वाधिक राजस्व संग्रहण शिवहर प्रखंड में कुल 6 लाख से अधिक की वसूली हुई है पूर्णाहिया में सबसे कम 2.7लाख रुपए की वसूली हुई है पिपराही प्रखंड में 5 लाख डुमरी में 3.80 लाख एवं तरियानी प्रखंड में भी सारे 3.9 की वसूली विगत 2 दिनों के विशेष अभियान में हुआ है l इसके अलावा 264 उपभोक्ता का विद्युत संबंध बकाए पर विच्छेद किया गया है उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत विच्छेदन से बचने हेतु समय से बिजली बिल का भुगतान करें तथा अनावश्यक 18% विलंब अधिभार से अपने आप को बचाए l