बैरिया पंचायत में वार्ड नंबर 9 में अनुसूचित जाति के लिए छठ घाट का सौंदर्यीकरण

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले के पूरनहीया प्रखंड के बैरिया पंचायत में मुखिया सरिता देवी को जीतने के एक साल बाद साल बीत गया है। जिसमें 1 साल में कई विकास से संबंधित योजना पर काम चल रहा है कुछ योजना समाप्त भी हो चुका है।बैरिया पंचायत में बिहार सरकार के महत्वपूर्ण योजना सात निश्चय भी सुचारु रूप से चल रही है। बैरिया पंचायत के मुखिया सरिता देवी बताती है कि मैं अपने पंचायत में जबसे पंचायत का प्रभार लिया हूं मेरे पंचायत में सबसे ज्यादा विकास हुआ है। जो विकास का चर्चा प्रखंड से जिला तक हो रहा है । हमारी पंचायत में मनरेगा हो 15 वीं वित्त आयोग हो प्रधानमंत्री आवास हो नली-गली योजना हो पंचायत में विकास दिख रहा है। पंचायत में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। जल्द ही अमृत सरोवर योजना से तालाब का सौंदर्यीकरण तथा पार्क का निर्माण तथा जल्द हो जाएगा जो पंचायत के महत्वपूर्ण विकास योजना में है। बैरिया पंचायत में अनुसूचित जाति के घर वार्ड नंबर 10 में पड़ता है लेकिन पर्व करने जिस तालाब पर आती है वाह तलाब वार्ड नंबर 9 में है जहां अनुसूचित जाति के महिलाएं छठ पर्व करने जाती है ।उस घाट को सौंदर्यीकरण तथा छठ घाट के लिए आरसीसी सिढी का निर्माण 15वें वित्त आयोग योजना से किया गया है। उसकी अभिकर्ता अवधेश प्रसाद सिंह बताते हैं इस तालाब को सौंदर्यीकरण और सीढ़ी बनाने में लागत 13, 04,977 है जिसमें पौधा के सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवाल बनाया गया है। यह दीवाल जो बनाया गया है वह योजना में नहीं है क्योंकि घाट की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पौधा के सुरक्षा के लिए यह दीवाल बनाया गया है। यह छठ घाट का पर्व पर्व करने वाले श्रद्धालु को सुविधा के लिए किया गया है। जो तालाब में ज्यादा पानी रहने के कारण दुर्घटना ना हो वार्ड नंबर 10 के अनुसूचित जाति के लोग में काफी खुशी का माहौल है छठ घाट पर पूर्व करने के लिए तालाब को बन जाने से।