सड़क जाम आदि की स्थिति में निर्माण कंपनी एवं संवेदकों के विरुद्ध होगी विधि सम्मत कार्रवाई- डीएम

दिवाकर तिवारी ।

एनएचएआई सिक्स लेन चौड़ीकरण के दौरान उत्पन्न हो रही समस्या को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

रोहतास। एनएचएआई के 06 लेन चौड़ीकरण के दौरान अनुमंडल क्षेत्र डेहरी में हो रही जाम की समस्या को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान जाम की समस्या पर विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए डीएम ने जिला-भूअर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एनएचएआई द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य के दौरान आ रही यातायात समस्या, विधि-व्यवस्था समस्या, सड़क दुर्घटना आदि का उल्लेख करते हुये एनएचएआई के मुख्य पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि तत्काल यातायात जाम से निजात पाया जा सके।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान अक्सर विधि व्यवस्था एवं सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसी स्थिति में संबंधित विभागीय पदाधिकारी, निर्माण कम्पनी एवं संवेदकों के विरुद्ध तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई करते हुये जिम्मेवारी निर्धारित करें। साथ हीं जिला परिवहन पदाधिकारी, भूअर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, खनन भूतत्व के सहायक निदेशक एवं संबंधित थानाध्यक्ष एनएचएआई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जाम वाले क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण करेंगे तथा यातायात नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन कराते हुए जाम की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित करेंगे। वहीं जाम की समस्या से तत्काल निजात दिलाने हेतु डेहरी एसडीएम, एएसपी एवं थानाध्यक्ष द्वारा आवश्यकतानुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। जिससे आम नागरिकों को जाम की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। बैठक के दौरान एसपी विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, डेहरी एसडीएम चंद्रिमा अत्री, एएसपी नवजोत सिमी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी एवं एनएचएआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।