होली पर्व एवं शब-ए-बारात पर्व के अवसर पर शांति समिति की बैठक

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर —-जिले के अनुमंडल पदाधिकारी,शिवहर की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। सभी थानाध्यक्ष एवंअंचल अधिकारी को होलिका दहन स्थल का निरीक्षण करने, होलिका दहन विवादित स्थल पर नहीं होइसे सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। होलिका दहन की रात्रि में होलिका दहन वाले स्थानों केआस-पास सघन गश्ती कराने का निदेश सभी थानाध्यक्ष को दिया गया। सभी प्रखंड विकासपदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं धानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आहूत
करने का निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डी०जे० बजाने वाले एवं अश्लील गाना बजाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी है। होली के अवसर पर अन्य क्षेत्रों से शराब लाकर
उसका सेवन या बिक्री की संभावना रहती है। इस पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है।युवाओं द्वारा होली के दिन एवं शब-ए-बारात की रात्रि में तेज गति से वाहन चलाने के कारणदुर्घटना की संभावना रहती है। सभी पदाधिकारियों को इस पर नजर रखने के निदेश दिया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों को चिन्हित करें एवं उनके विरुद्ध दं०प्र०सं० की धारा 107 एवं 110 के तहत कार्रवाई हेतु
प्रस्ताव भेजे। विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की
जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि होली एवं शब-ए-बरात पर्व के अवसर पर
विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं
पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी मौके पर दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।