मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का पीएम श्री अनुग्रह स्कूल में हुआ शुभारंभ

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में कार्यकारी निदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकार एवं डीईओ सुरेंद्र कुमार के आदेशानुसार मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने किया शुभारंभ। बिहार में खेल के प्रति बच्चों में अनुराग पैदा करने के लिए राज्य सरकार विद्यालय, संकुल,प्रखंड एवं जिला स्तर पर मशाल 2025 का आयोजन करा रही है। हेडमास्टर ने कहा कि इस आयोजन को विद्यालय स्तर पर 25 से 27 अप्रैल के बीच करना है जिसमें पोर्टल पर 77 बच्चों का विभिन्न खेलों में पंजीकरण कराया गया है।
बच्चों ने एथलेटिक क्रिकेट बॉल थ्रोइंग, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया एवं उमंग के साथ प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने एथलेटिक की विभिन्न कॉम्पिटिशन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत किया। मशाल खेल कूद इवेंट्स में सफल बच्चे क्रमशः संकुल, प्रखंड एवं जिला स्तर पर भाग लेंगे।खेलने की भावना अंततः पढ़ाई में अच्छा परिणाम देती है। स्टूडेंट्स का समग्र विकास होता है।इस अवसर पर विद्यालय में खेल के नोडल शिक्षक योगेंद्र पाल, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं डीईओ कार्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।