आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट -इंडिया गठबंधन

WhatsApp Image 2025-04-25 at 9.37.03 PM

विश्वनाथ आनंद  .
गया (बिहार)-आज पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ गया गांधी मैदान गेट नंबर एक से इंडिया गठबंधन के कॉंग्रेस, राज़द, सीपीआई, सीपीआईएम, माले, वी आई पी के नेता, कार्यकर्ता विशाल कैंडल मार्च निकाला जो रायकाशी नाथ मोड़, व्यवहार न्यायालय, आयुक्त कार्यालय, होते समाहरणालय के समक्ष स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क , प्रधान डाक घर, जी बी रोड, कोतवाली होते राजेंद्र टावर पर समाप्त हुआ के पास समाप्त हुआ।कैंडल मार्च में शामिल इंडिया गठबंधन के नेताओ ने कहा की दिल दहला देने वाली हृदय विदारक पहलगाम आतंकी घटना से सम्पूर्ण देशवासियों मे भयानक आक्रोश है।नेताओ ने कहा कि ऐसी घटना पहली बार हुई है, जिसमें पर्यटकों को पूछ, पूछ कर मौत के घाट उतरने वाले, मानवता को शर्मशार करने घटना कर ध्रुवीकरण की साजिश को देशवासि कभी बर्दास्त नहीं करेंगे।कैंडल मार्च में शामिल नेताओ ने एकजुट इंडिया, एकजुट बिहार मिल कर करेंगे आतंक पर प्रहार के नारों को बुलंद करते हुए आतंकवादीयों के मनसूबा चूर करने हेतु सरकार जो कदम उठाएगी विपक्ष सहित समूचा देश एकजुट होकर चट्टान की तरह खाडा रहेगी।

कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि इस घटना के जांच के शुरुआती दौर में खुफिया एवं सुरक्षा चूक तथा घटना पर पुलिस बल का नहीं होना, जांच का विषय है।कैंडल मार्च में गया जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद उमैर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहज़नी, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली डॉ गगन कुमार मिश्रा, दामोदर गोस्वामी, शशि किशोर शिशु चंद्रिका प्रसाद यादव, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, डॉ विजय शर्मा, मोहम्मद नवाब मोहम्मद ताज उद्दीन ,ओंकार शक्ति, टिंकू गिरी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मुन्ना मांझी, मोहम्मद समद, मोहम्मद नवाब अली, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, श्रीकांत शर्मा, आदि शामिल थे।