पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

WhatsApp Image 2025-04-25 at 9.33.35 PM

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी( बिहार )-नगर परिषद टिकारी के सम्मानित जनप्रतिनिधियों,प्रबुद्ध नागरिकों,किसान,मजदूर ,नौजवानों की ओर से 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवानेवाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु नगर में दिनाँक-25/4/2025 को समय शाम-6:30 बजे बेल्हडिया मोड़(डाकबंगला) से कैंडल मार्च निकाला गया,जो बाजार के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए,दुर्गा स्थान चौक से चलकर गाँधी चौक पहुंच , श्रद्धांजलि अर्पित किया ,तदोपरांत 2 मिंट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया।कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे नगर परिषद टिकारी के अध्यक्ष अज़हर ईमाम ने बताया इस घटना को लेकर पूरा देश सदमे में है, पाकिस्तान ने अपनी सारी हदो को पार कर दिया,ऐसे में भारत को चाहिए ,पाकिस्तान को भारत से मिलने वाले तमाम सुविधाओं पर तत्काल रोक लगाते हुए, पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।

नगर परिषद टिकारी की ओर स कड़ी निंदा करते हुए ,मृतकों के परिजनों को मुआवजा के साथ नौकरी दे ।इस कैण्डल मार्च में माननीय मुख्य पार्षद अज़हर ईमाम, पूर्व नगर उपाध्यक्ष-अमित वर्मा उर्फ धन्नु ,पार्षद-रंजीत कुमार,पार्षद-अनिरुद्ध शर्मा, पार्षद – रियाज़,पार्षद प्रतिनिधि- दीपक चौरसिया, शमीम आलम,तौहीद आलम,रितेश उर्फ बिट्टू,वरीय कोंग्रेस नेता-बाल्मीकि प्रसाद,राजद नेता-सौरव यादव,बिनोद यादव के अलावे रेडिएंस कोचिंग के डायरेक्टर मोहम्मद अली के अलावे सैंकड़ो लोग शमिल रहे।टिकारी नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों ,प्रबुद्ध- नागरिकों, किसान- मजदूरो ,नौजवानों ने संयुक्त रूप से बेलहरिया मोड़ डाक बंगला से निकाला कैंडल मार्च.
.