टिकारी नगर परिषद में क्रय किए गए ट्रैक्टर को पूजा कराने के बाद नगर परिषद टिकारी के सभापति ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Image 2025-04-23 at 8.37.40 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी (बिहार)-नगर परिषद टिकारी में मुख्य बाजार के हृदय स्थली महावीर चौक के समीप क्रय किए गए चार ट्रैक्टर को सफाई प्रभारी निरीक्षक- नारायण सिंह द्वारा विधिवत पूजा पाठ करा सम्पन्न किया गया।वहीं मौके पर माननीय मुख्य पार्षद अज़हर ईमाम द्वारा मौजूद सुपरवाइजर को अंगबस्त्र से सम्मानित कर उक्त ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर कार्य की शुरुआत करने को रवाना किया। मुख्य पार्षद ने कहा शहर में 2 तरह की सफाई एजेंसी मौजूद है।पहला जो है सड़क व नली- गली में साफ-सफाई की ब्यवस्था देंगे। दूसरा जो है डोर टू डोर सूखा कचड़ा व गिला कचड़ा संग्रहण कर पृथक्करण को भेजी जाएगी।जिसमें कचड़ा से खाद में तब्दील की जाएगी ,इससे आमद के स्रोत बढ़ने के साथ अच्छे सेहत रखने के लिए ऑर्गेनिक खाद भी बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त प्लास्टिक बोत्तल व अन्य ऐसे सामग्री जो इक्कट्ठे किये जाएंगे ,उससे भी कई तरह का हाथ से प्रयोग में लाये जाने वाले सामग्री बनाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त 2 सक्शन मशीन भी लाये जा चुके हैं ,जिससे लोगो को खासकर टॉयलेट टंकी साफ करने के लिए कठिनाईयो का सामना करना पड़ता था,जो अब इससे काफी राहत मिलेगी,यहाँ तक जमे हुए नाली के पानी भी इससे आसानी से साफ करा लिए जा रहे।इसके अतिरिक्त 5 नए स्टील पानी टैंकर नगर में मौजूद है जिससे कि गर्मियों में लोगो को काफी राहत देने का कार्य कर रही,नगर में दर्जनों महिला व पुरूष यूरिनल को अलग अलग स्थानों में स्थापित किये जा चुके हैं,जो अब लोगो को परेशानियों कम होगी। साथ ही अन्य आवश्यक के उपकरणों की खरीदारी पर बात चल रही है जो नगर में आमजनो को सुविधा देने हेतु भरपूर प्रयास किया जा रहा।नगर के सम्मानित जनता से खास गुजारिश यह भी है कि साफ सफाई व पब्लिक प्लेस में रखे गए डस्टबिन या किसी भी तरह का उपकरण दिखते हैं, तो उसे सुरक्षित रखने में सहयोग करें ,किसी भी तरह की समस्या को कार्यालय के समक्ष मुख्य पार्षद से मिलकर या आवेदन के माध्यम से सूचित करने का कष्ट करें।जितनी जवाबदेहि व जिम्मेदारी हम जनप्रतिनिधियों को है उतना आमजनो को भी है ,इसमे खुलकर सहयोग करे,कूड़े को यहाँ वहां नहीं फेके। मुख्य पार्षद ने कहा जो भी ब्यक्ति टिकारी को बेहतरी के लिए सटीक व सही सुझाव देंगे ,तो उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित भी करेंगे .