परैया किसान भवन में एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

परैया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि गुरुआ विधानसभा के विधायक माननीय श्री विनय कुमार यादव थे बैठक की अध्यक्षता माननीय विधायक जी के द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से बारी – बारी से समस्याओ को पूछा गया और समस्या संबंधित पदाधिकारिओं से उसका निष्पादन पूछा गया वही विधायक प्रतिनिधि आजाद कुमार ने अपना समस्या रखा की कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जाता हैँ प्रखण्ड के कई गॉवो में पौधा रोपण का कार्य किया गया लेकिन एक भी पौधा जीवित नहीं हैँ तब कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से पैसा पेमेंट हो जाता ऐसी कई मामला के विरोध सवाल को रखा गया लेकिन कार्यक्रम पदाधिकारी ने किसी उतर न दे सका यहाँ तक की मनरेगा कार्यालय को दलालो का अड़ा बना हुआ हैँ ।

वही युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अजय यादव ने अंचला अधिकारी केशव किशोर एवं उनके राजस्व कर्मचारी के ऊपर अनगिनत समस्या को बताया और राजस्व कर्मचारी को भ्रष्ट भी बताया राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार एवं राजन कुमार के ऊपर रिश्वत का भी आरोप लगाया वही कुन्दन कुमार कर्मचारी की शिकायत शराब के नशे में दूत होने का समस्या बैठक में रखा गया वही परैया खुर्द पंचायत के मुखिया श्री सुनील कुमार ने अधिक मात्रा में बालू उठाव के लेकर एवं भारत माला एक्सप्रेसवे के ठीकेदारों के द्वारा अबैध रूप से मिट्टी काटव को लेकर आवाज उठाई उन्होंने यह भी बताया की अधिक मिट्टी उठाव के करना सिंचित भूमि, असिंचित हो जाएगी बैठक में अनुपस्थित बाल विकास परियोजन के पदाधिकारी स्मृति कुमारी के विरोध क़ानून कार्रवाई करने की बात विधायक ने कही इस बैठक में खाद आपूर्ति पदाधिकारी अमरजीत आजाद, कन्या अभियंता राजीव कुमार रंजन, प्रखण्ड प्रमुख जितेंद्र नारायण, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आई. एस ट्विंकल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पाण्डेय, श्रम पदाधिकारी सुजीत कुमार, परैया थाना के ए. एस. आई बसंत कुमार श्रीवास्तव, पंचायत समिति सुजीत कुमार अकेला, पंचायत समिति पति रंजय कुमार दास, पूजा यादव, नन्हे यादव, पंचायती राज्य पदाधिकारी विजय कुमार, पंचायत समिति कृष्णजीत कुमार रजक के आलाबे कई लोग रहे मौजूद /