रक्तदान शिविर लगा बमेन्द्र ने मनाया शादी की सालगिरह

WhatsApp Image 2025-04-23 at 8.14.34 PM

-समाज के रियल हीरो रक्तदाता हैं : बमेंद्र .
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )-रक्त सेवा के प्रति समर्पित संस्था पथ प्रदर्शक के सचिव बमेन्द्र कुमार सिंह ने रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया अपनी शादी की सालगिरह।बुधवार को सदर अस्पताल औरंगाबाद स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्यारह यूनिट रक्त संग्रह किया गया। बमेंद्र ने कहा कि समाज के असली नायक रक्तदाता ही होते हैं जो अपने शरीर से रक्त देकर जरूरतमंदों की जान बचाते हैं।उन्होंने कहा की आए दिन देखने के लिए मिलता है कि घर,परिवार में रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्तदान के लिए सक्षम परिवार ,रिश्तेदार होते हुए खून देना नहीं चाहते हैं और सोचते हैं कि कहीं से रक्त का जुगाड हो जाय।

ऐसे लोगों से मै कहना चाहता हूं कि रक्तदान एक ऐसी प्रक्रिया है जो केवल और केवल शरीर से ही संभव है,इसलिए रक्त के जुगाड में न रहें रक्तदान करें।शिविर में उपस्थित रक्त अधिकोष के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने कहा है कि औरंगाबाद में रक्तदान क्षेत्र में पहले की अपेक्षा काफी जागरूकता आई है जिसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष श्रेय रक्तसेवक बमेन्द्र कुमार सिंह एवं उनकी संस्था पथ प्रदर्शक को जाता है।सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, इससे कमजोरी तो होती ही नहीं बल्कि शरीर स्वस्थ होता है और इम्युनिटी पावर बढ़ता है।शिक्षिका माधवी कुमारी,शिक्षक भीमसेन प्रसाद,शेरघाटी के नीरज कुमार,धनंजय कुमार,विश्वजीत कुमार, मुन्ना सिंह योगेश कुमार सहित कुल ग्यारह लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।