बिज़ली की आंख मिचौली से गयावासी त्राहि -त्राहि-कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2025-04-15 at 8.32.52 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया (बिहार)-गर्मी आते ही संपूर्ण गया जिला में प्रति घंटे 15 से 20 मिनट बिज़ली कटने का सिलसिला जारी कर 24 घंटे में लगभग 6 से 7 घंटे बिज़ली नहीं रहने से गयावासि त्राहि, त्राहि कर रहे हैं।अति प्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला सूबे की राजधानी पटना के बाद सबसे महत्वपूर्ण गया जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी शुरू होते बिज़ली की आंख मिचौली शुरू हो गई है, जबकि बिहार में बिज़ली की कोई कमी है क्योंकि बिहार राज्य से झारखण्ड के विभाजन के उपरांत बिहार में नवीनगर एवं बाढ़ में एन टी पी सी का सुपर थर्मल पावर से हज़ारों मेगावाट बिजली का निर्वाध उत्पादन जारी है, जिससे बिहार राज्य को मुहमांगा बिज़ली मिल रही है, तथा गया के मटीहानि में देश का तीसरा सबसे बड़ा सुपर पावर ग्रिड वर्षों से स्थापित है।

आज बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, टिंकू गिरी, विपिन बिहारी सिन्हा, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह ,युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शामिम आलम, मुन्ना मांझी, मनोज प्रजापति, सुबोध पाल, जगदीश प्रसाद यादव आदि ने गया के स्थानीय दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कॉर्पोरेशन कार्यालय के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर विद्युत महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता को गया में 24 घंटे निर्वाध बिज़ली देने की मांग संबंधी एक ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर उपस्थित नेताओ ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार राज्य में सबसे महंगी बिज़ली उपभोक्ताओं को मिलती है, परंतु स्थानीय स्तर पर पोल, तार, ट्रांसफॉर्मर, ग्रिड, आदि की स्थापना बेहतर रख रखाव नहीं होने, स्टाफ की कमी सहित अन्य कारणो से भीषण गर्मी में 24 घंटे में छह, छह घंटे बिजली नहीं मिलने से आमजन बेहाल है। नेताओ ने कहा कि अन्य गैर भाजपा गठबंधन शासित प्रदेशों में गरीब मध्यमवर्गीय परिवार को 200 यूनिट बिज़ली मुफ्त दिया जा रहा है, जबकि बिहार में देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे महंगी बिज़ली तथा जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगा कर बिज़ली विभाग शुल्क वसूल रही है तो दुसरी ओर 24 घंटे में प्रति घंटे 15 से 20 मिनट बिज़ली काट रही है।