सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा

6c305fd8-83c4-4976-94ad-c02f7b6653d1

मनोज कुमार ।

गया, 15 अप्रैल 2025, अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के शुभारंभ के अवसर पर ज़िले के हर महादलित टोलों में रहने वाले लोगो को सरकार की योजनाओं संबंधित जानकारी के लिये जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा की 19 अप्रैल से रोस्टर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह बुधवार एवं शनिवारको को निर्धारित टोला

में शिविर आयोजित कर सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा ताकि एक भी पात्र लाभुक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले दो महीना में 3500 से ऊपर अनुसूचित जाति जनजाति के टोला में अभियान चलाकर राज्य सरकार की 22 प्रकार की विभिन्न योजनाओं को आप सभी के बीच लाभ पहुंचाया जाएगा।