परैया खुर्द पंचायत में वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य के लापरवाही का नतीजा / नल – जल के टंकी क्षतिग्रस्त

प्रेम कुमार,
परैया खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या 10 में नल – जल के पानी के टंकी वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के लापरवाही के कारण गुरूवार को नल- जल के टंकी क्षतिग्रस्त हो गया जब वार्ड सदस्य बना हैँ तब से नहीं सही ढंग से पानी दे पाता था और नहीं कभी टंकी में पानी फूल करता था यहाँ तक वो कभी किसी को तो कभी किसी को नल – जल के चाभी दे दिया करता हैँ टंकी में पानी न रहने के कारण टंकी उड़ाई गई और पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया जिसका मुख्य जिम्मेवार हैँ वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव /