त्याग, तप और शांति के शाश्वत प्रतीक 24 वे जैन तीर्थंकर भगवान महावीर की मनाई गई जयंती.

WhatsApp Image 2025-04-10 at 15.43.27

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार )- त्याग, तप व शांति के शाश्वत प्रतीक, 24वें जैन तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर पतंजलि के विनोद कुमार ने मीडिया से बातचीत का दौरान कहा कि अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह आदि की समाज में स्थापना के लिए किए गए उनके कार्य अमर हैं। यह युगों -युगो तक सम्पूर्ण संसार को मानवता के कल्याण पथ दिखाते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सभ्य समाज व विश्व कल्याण के निर्माण को समर्पित भगवान महावीर जी का जीवन सदैव प्रेरणादायी है ,उनकी दिव्य शिक्षाएं एवं महान विचार अहिंसक समाज के लिए सदैव प्रासंगिक रहेंगे।