औरंगाबाद कुंडा ग्राम के देवी मंदिर में ग्रामवासियों ने 72 घंटे का अखंड कीर्तन कार्यक्रम किया प्रारंभ.

WhatsApp Image 2025-04-10 at 15.31.15

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद स्थित कुंडा ग्राम के देवी मंदिर में ग्रामवासियों के सहयोग से 72 घंटे का अखंड- कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ किया गया. इस संबंध में पंडित आचार्य बालमुकुंद मिश्रा ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुंडा ग्रामवासियों के सहयोग से 72 घंटे का अखंड कीर्तन कार्यक्रम दिनांक -09 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया गया है. जिसमें आचार्य के रूप में पंडित बालमुकुंद मिश्रा एवं सहयोगी पंडितों में नरेंद्र मिश्रा, सुधीर मिश्रा, अंकित मिश्रा, संगम मिश्रा, धीरज मिश्रा, व कृष्णकांत मिश्रा का नाम शामिल किया गया है. जबकि श्रोता के रूप में चीकू सिंह, रणजीत मिश्रा ,रमेश सिंह ,अमरेंद्र चंद्रवंशी, लड्डू सिंह एवं प्रदीप सिंह का नाम शामिल है. तथा कीर्तन मंडली में सत्येंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह ,भूषण यादव ,डॉक्टर इंद्रदेव यादव, भारत महतो, रणधीर महतो, श्याम बिहारी महतो ,कामेश्वर सिंह ,अनुज सिंह ,सहदेव पाल, रमनन राम, प्रदीप रजक, राजेश रजक ,दुखन रजक, खनन राम, नंदलाल राम, अनिल राम, गोलाराम, मुरारी राम, समील राम ,मंझिल राम, लोहड़ी राम, विदेशी राम ,अमरेश राम ,प्रमोद, ललन ,अर्जुन, रामस्वरूप पासवान, अमित सिंह ,भरत, शत्रुघ्न, शामदेनी ठाकुर ,नन्हक साव ,प्रदेश साव का नाम शामिल है. पंडित कृष्णकांत मिश्रा ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अखंड कीर्तन करने का मुख्य उद्देश्य जनकल्याण है.