बिहार के औरंगाबाद में पुलिस छावनी के बीच निकाला गया रामनवमी महापर्व का शोभा यात्रा.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में पुलिस छावनी के बीच रामनवमी महापर्व का शोभा यात्रा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें हिंदू एवं मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए एक दूसरे के महापर्व में शामिल दिखे. शोभा यात्रा धर्मशाला से निकलते हुए संपूर्ण शहर में भगवा रंग के साथ जय श्री राम का घोष करते हुए भक्तों, श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में अहम भूमिका निभाया. वहीं जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन की चौकसी एवं पुलिस छावनी के बीच शांतिपूर्वक शोभा यात्रा शहर में निकल गया. शोभा यात्रा के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, लक्ष्मण ,माता जानकी एवं हनुमान की आकृतियां कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया. जहां आकर्षण का केंद्र बना रहा. वही भक्तों ,श्रद्धालुओं ने भक्ति गानों पर झूमते नजर आए . शोभा यात्रा में शामिल भक्तों ,श्रद्धालुओं ने हाथों में महावीर पताके फहराते रहे. एवं जय श्री राम का घोष करते नजर आए.