गोल्डन वैली स्कूल में भव्य तरीके से बच्चों में मनाया संस्कार महोत्सव- पूजा ऋतुराज.

विश्वनाथ आनंद
पटना- पटना के गोल्डन वैली स्कूल चौधरी टोला पटना के द्वारा आई एम ए हॉल गांधी मैदान स्थित विद्यालय के बच्चों द्वारा मनाया गया ,संस्कार महोत्सव जिसमें सम्मिलित अतिथि के रूप में माननीय महापौर सीता साहू, नीरज कुमार विधान परिषद सह प्रवक्ता जनता दल यू, माननीय पूर्व मंत्री बिहार के महाचंद्र प्रसाद सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता मधेश्वर सिंह, रामलाल खेतान पूर्व अध्यक्ष इंडस्ट्री एसोसिएशन बिहार, श्री मुकेश मोदी वरिष्ठ अधिवक्ता, वरिष्ठ समाजसेवी पूजा ऋतुराज सचिव नव सृजन पटना कदम कुआं, कुमार पंकज निदेशक ज्ञानस्थली एवं ऑक्सब्रिज कान्वेंट स्कूल एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडे निर्देशिका अनुपम महादेवी एवं शैक्षणिक प्रभारी सुधांशु रंजन सभी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, बीस सालों से वार्षिक उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, इस दौरान छात्र छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।गणेश वंदना नृत्य व संस्कारिक गीत से छोटे-छोटे बच्चों ने बैठे ऑडियंस का खूब ताली बटोरे इसके बाद कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गाने पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों की अद्भुत कला, नृत्य देखकर सभी अत्यधिक प्रसन्न और मंत्रमुग्ध हो गये, अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है. बच्चों में छिपी प्रतिभा निकल कर सामने आती है.उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास विशेष रूप से होता है. बच्चे जीवन पथ पर बढ़ाने के लिए प्रेरित होते हैं. मौके पर उपस्थित समाज सेवी पूजा ऋतुराज ने कहा कि इस स्कूल के सभी बच्चे प्रतिभावान हैं, लेकिन अभिभावक को निवेदन करते हुए कहा कि किसी कारण बस बच्चों को अगर नंबर कम आता है तो अभिभावक उसे डांटे नहीं उसकी त्रुटि को समझें और उसे प्रेरणा दें क्योंकि अगर किसी कारण बस एक ही क्लास में दोबारा पढ़ना पड़ता है तो जरूरी नहीं कि बच्चा कमजोर है बच्चे भी गिलानी महसूस ना करें और पढ़ाई का बेस मजबूत करे जो सब्जेक्ट कमजोर है उस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है मारपीट कर बच्चों को पढ़ाया नहीं जा सकता उन्हें प्यार से समझाएं जब तक बच्चा समझदार ना हो जाए ।बच्चों के पीछे लगे रहे, हर कला में बच्चों को आगे बढ़ाएं हर कला संस्कृति में अब रोजगार दिया जा रहा है इसलिए शिक्षा तो जरूरी है ही कला भी बहुत जरूरी है हम अपने बच्चों को गहराई से देखेंगे हमारा बच्चा किस और जा रहा है जिस तरफ रुझान है बच्चों को उसी ओर बढ़ाएं स्कूल के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडे निर्देशिका अनुपमा देवी , शैक्षणिक प्रभारी सुधांशु रंजन द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और विद्यालय प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया मौके पर उन्होंने अतिथियों व विद्यालय परिवार से जुड़े तमाम विभाग को बच्चे को धन्यवाद देते हुए कहा कि विगत 20 वर्षों से प्रत्येक वर्ष विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच के माध्यम से उजागर करना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं भी मौजूद थे थे, इस स्कूल में बच्चों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया जो माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते हैं और शिक्षा के प्रति जागरूक हैं , इसके साथ इस स्कूल का खासियत है कि गुरुकुल के जैसे शिक्षा दी जाती है जो बच्चों को आध्यात्मिक से लेकर हर कला ,खेल की शिक्षा को भी प्राथमिकता जाती है एवं हर साल प्रतिभावान बच्चों एवं उनके अभिभावक को भी सम्मानित किया जाता है, हर्ष की बात है कि इस स्कूल के सभी बच्चे प्रतिभावान हैं गुणवान है जिसका प्रदर्शन उन्होंने अपने अंदर की प्रतिभा को अपने स्कूल के वार्षिक महोत्सव में करके दिखाएं,विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है, गोल्डन वैली स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि मेरा सर्वप्रथम स्कूल में बच्चों को संस्कार सिखाने का मतलब है, उन्हें ज्ञान, नैतिकता, सामाजिक मूल्यों और सही व्यवहार की शिक्षा देना, जिससे वे अच्छे नागरिक बन सकें.
बच्चों को देश में एक नया संदेश देने का कार्य किया है,