पंचानपुर में निकाला गया मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव का शोभा यात्रा.

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार )-मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मोत्सव का शोभा यात्रा का आयोजन टिकारी के पंचानपुर स्थित रामनवमी पूजा समिति के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्षता अमित कुमार ने किया तथा मंच का उद्घाटन क्षेत्रीय स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने किया .आयोजित श्री राम जन्मोत्सव का शोभा यात्रा में टिकारी के विभिन्न पंचायत के मुखिया, सरपंच ,जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, पैक्स अध्यक्ष तथा कई गणमान्य लोगों ने उपस्थित हुए आयोजित कार्यक्रम में सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया . वहीं उपस्थित लोगों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया . उपस्थित होने वालों में मुखिया शिवनगर सुबोध कुमार सिंह, निवास कुमार वर्मा, उपप्रमुख गया दत्त शर्मा, सरपंच सुनील शर्मा एवं जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह का नाम शामिल है.