रामनवमी के अवसर पर ग्राम बसडीहा खुर्द ग्राम पंचायत फेसर में औरंगाबाद के माननीय सांसद अभय कुशवाहा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर दुगोला चैत का किया उद्घाटन.

WhatsApp Image 2025-04-08 at 18.40.34

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार )-श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर ग्राम बसडीहा खुर्द ग्राम पंचायत फेसर औरंगाबाद में माननीय सांसद अभय कुशवाहा की गरिमामयी उपस्थति रही।जहा रात्रि में दुगोला चैता का भव्य आयोजन आरा से व्यास पिंटू यादव और बक्सर से व्यास गोपाल यादव के बीच किया गया . ग्रामीण जनता का प्रतिनिधि, उप मुखिया प्रतिनिधि बलराम पाठक, और मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार कर रहे थे। मंच के अध्‍यक्षता श्री गुप्तेश्वर पाठक तथा मंच का संचालन श्री नागेंद्र केशरी कर रहे थे। सांसद महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित तथा फ़िता काटकर मंच का शुभारंभ किया गया। सांसद महोदय को अंग वस्त्र, फूल माला गुलदस्ता का भेट श्री गुप्तेश्वर पाठक, उपमुखिया प्रतिनिधि बलराम पाठक, मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार, सरपंच प्रतिनिधि रामजनम यादव पंच कुलदीप कुमार, हरिवंश कुमार के द्वारl सम्मlनित किया l सांसद महोदय के साथ चल रहे हैं शिष्ठमंडल प्रतिनिधि को भी अंग वस्त्र फूल माला से सम्मानित किया गया l फेसर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रोफेसर रामजन्म यादव मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार के साथ साथ कई वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे जिन्हे भी अंग वस्त्र फूल माला से सम्मानित किया गया औरंगाबाद से मग विद्वत परिषद् देव धाम औरंगाबाद के अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा अधिवक्ता के साथ इंजीनियर वीरेंद्र पाठक जी को भी सांसद श्री अभय कुशवाहा जी ने अपने कर कमलों से अंग वस्त्र फूल की माला से सम्मनित किया। श्री मिश्रा ने एक ज्ञापन भी संlसद महोदय को दिया ग्रामीण जनता की ओर से श्रीबलराम पाठक उपमुखिया प्रतिनिधि ने मांग पत्र समर्पण किया. जिसके प्रति संlसद महोदय ने खुले मंच से मांग के समर्थन में आश्वासन दिया जो संतोषप्रद रहा. इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा जिला परिषद श्री अनिल यादव प्रोफेसर श्री रमेश यादव इब्राहिमपुर के मुखिया श्री बृजमोहन यादव पैक्सअध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुनील यादव पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि डिहरा श्री सौरभ कुमार , चंदन कुमार , अजीत कुमार ,उपसरपंच दिलीप पासवान , व्यवसायी श्री संजय गुप्ता , श्री गुरु चरण यादव समाजसेवी पिंटू कुमार सुभाष यादव नंदकिशोर चंद्रवंशी जितेंद्र सिंह दिनेश दत्त मिश्रा बब्लू चंद्रवंशी श्री विजय पाठक रंजन कुमार छोटू पाठक जीतेंद्र यादव आदि कार्यकर्ता , सैकड़ो ग्रामीण जनता कार्यक्रम में भाग लिए