अध्ययन में सतत निरंतरता एवं अनुशासन बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम – डीएम

WhatsApp Image 2025-04-02 at 6.42.52 PM

-मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स विद्यार्थियों को डीएम ने किया सम्मानित।
विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )-जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिले के मैट्रिक एवं इंटर के टॉपर्स को मोमेंटो एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किए। इंटरमीडिएट कॉमर्स के राज्य स्तर पर सेकंड टॉपर रही अंतरा खुशी के सम्मान के समय खूब करतल ध्वनि हुई।इस अवसर पर डीईओ सुरेंद्र कुमार, डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह एवं डीपीओ समग्र शिक्षा भोला कुमार कर्ण उपस्थित रहे। प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने किया। जिला पदाधिकारी ने टॉपर्स को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी यदि अपने जीवन में अपने स्टडी में सतत निरंतरता एवं अनुशासन रखें तो जीवन का कोई भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। स्टूडेंट्स जरूर से एक्स्ट्रोवर्ट बनें एवं ज्ञान को किसी भी जगह से प्राप्त करें। यदि आईएएस एवं आईआईटी आदि करने के लिए पांच साल पूर्व से लक्ष्य प्राप्ति को मस्तिष्ट में सेट कर लें। फिर आपका अध्ययन एवं नियति आपको लक्ष्य प्राप्त करा देगा। पढ़ने के वक्त ईमानदार रहे एवं मूल टेक्स्टबुक से पढ़ें। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है।

जिले के टॉपरों में मैट्रिक के शालू कुमारी, सेकंड -अपग्रेडेड उच्च विद्यालय दधपा, प्रथम , संजना गुप्ता, हाइ स्कूल नबीनगर, कार्तिक कुमार, आरबीआर हाइ स्कूल रफीगंज, आशा कुमारी, पटेल हाइ स्कूल दाउदनगर , थर्ड- मोहित पांडे केडी हाइ स्कूल खडीहा, अर्चना कुमारी पटेल हाइ स्कूल दाउदनगर, ब्यूटी रॉय, हाइ स्कूल रूकुंडी गोह । इंटरमीडिएट में कला संकाय के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे क्रमशः सफा प्रवीण उच्च विद्यालय बेरी, काजल प्रवीण, कन्या हाइ स्कूल रफीगंज, आर्फिआ प्रवीण, हाइ स्कूल लोहारा रफीगंज, कॉमर्स के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः अंतरा खुशी, सिन्हा कॉलेज, ज्योति वर्मा सिन्हा कॉलेज एवं आयुष कुमार अशोक हाइ स्कूल एवं विज्ञान संकाय के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः शुभम कुमार हाइ स्कूल महुली डुमरा हसपुरा, सौरभ कुमार, आदर्श उच्च विद्या मंदिर बाघोईं, सत्यम कुमार हाइ स्कूल कैथी रहे।डीईओ सुरेंद्र कुमार ने भी जिला पदाधिकारी के बताए टिप्स को अपने जीवन में उतारने को कहा। उन्होंने कहा जिले में शिक्षा विभाग के तहत स्कूलों को गुणवत्ता की कसौटी पर नित्य बेहतर बनाया जा रहा है। डीपीओ दया शंकर सिंह ने आगत अतिथियों के प्रति कृतज्ञता अर्पित की एवं टॉपर्स बच्चों को शुभकामनाएं दिए।