रामनवमी पूजा का शेरघाटी में नही निकाला जाएगा जुलूस

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को शहर तीन शिवाला मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित किया गया,उक्त बैठक के दौरान प्रशासन द्वारा डीजे ट्रॉली आदि शील किये जाने का पुरजोर विरोध किया गया,समिति के सदस्यों ने विरोध जताते हुए जुलूस नही निकाले जाने का निर्णय लिया बैठक की जानकारी मिलते ही शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार बीडीओ स्नेहिल आनंद ने शामिल होकर लोगो से वार्ता किया,
लोगो का मांग था कि जिस तरह प्रशासन द्वारा डीजे वाले को सील के रामनवमी पूजा समिति वाले को नही देने धमकी दिया गया है।

डीजे संचालको को यह भी कहा गया है,की यदि कोई दिया तो उसे 5 लाख रुपये का जुर्माना भरना होगा,इसी का विरोध जताते हुए पूजा समिति के द्वारा जुलुस नही निकालने का निर्णय लिया गया,बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह,रामनवमी समिति अध्यक्ष ब्रजेश पाठक,उपाध्यक्ष वेद प्रकाश,कोषाध्यक्ष मिरत्युञ्जय सिंह उर्फ पोला सिंह आदि लोग शामिल रहे।