ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है – सत्येंद्र नारायण

विश्वनाथ आनंद ।
(औरंगाबाद) औरंगाबाद जिला के रफीगंज अंतर्गत लोहड़ा पंचायत के बुधौली ग्राम में नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद व प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सतेन्द्र नारायण ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। श्री नारायण ने कहा कि, रियाजुद्दीन जी सुदूर ग्राम में शिक्षा की अलख जगाए हुए है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है , उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक कोंच प्रखंड के विश्वनाथपुर ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता जनाब रियाजुद्दीन, लोहड़ा ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जनाब इमरान ताहिर एवं कोंच प्रखंड अंतर्गत चबुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।