डॉ. सुनील कुमार सिंह वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ को आइजीआइएमएस में कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में नामित किया गया

पटना। डॉ. सुनील कुमार सिंह वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ को आइजीआइएमएस में कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। ज्ञात हो इसके पूर्व में भी डॉ. सुनील कुमार सिंह आइजीआइएमएस के शासी निकाय सदस्य थे। उस वक्त भी डॉक्टर सिंह संस्था को आगे बढ़ाने में अपना काफी योगदान दिया। आज जो उन्हें सदस्य के रूप में नामित होने पर जिम्मेदारी दी गई है , पूरा विश्वास के साथ निभाएंगे।

जिससे संस्था को चौतरफा विकास में एक बड़ा कदम होगा। और इसका लाभ पूरे बिहार के जनता को मिलेगा। सदस्य नामित होने पर डॉक्टर सुनील कुमार सिंह स्वास्थ्य मंत्री माननीय मंगल पांडे,अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य समेत पूरे विभाग को आभार जताया है|सदस्य नामित होने पर डॉ.सुधीर कुमार, डॉ. विजय कुमार शर्मा ,डॉ. विजय शंकर सिंह, डॉ.रोहित सिंह ,डॉ. ममता सिंह ,डॉ.वीणा सिंह,डॉ.वर्षा सिंह, डॉ.साकेत , डॉ अंजू, डॉ.नागेंद्र प्रसाद, डॉ. अनिल, डॉ.सत्यजीत सिन्हा समेत कई लोगों ने बधाई दिया।