अखिल भारतीय आचार्य निबन्ध प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुए मुकेश कुमार सिन्हा

संतोष कुमार ।

( मुंगेर, 15 फरवरी 2025) राम मंदिर की प्रतिष्ठा से राम राज्य विषय पर आयोजित अखिल भारतीय आचार्य निबन्ध प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर के हिन्दी के वरिष्ठ आचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं मुंगेर जिला का मान बढ़ाया है।ये जानकारी देते हुए प्रचार विभाग के क्षेत्रीय सहसंयोजक संतोष कुमार ने बताया कि विद्या भारती ने राम मंदिर की प्रतिष्ठा और राम राज्य के विचार को व्यापक रूप से समझने और व्यक्त करने के उद्देश्य से इस विषय पर देश भर के समस्त आचार्यों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की थी जिसमें मुकेश कुमार सिन्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार को इस बात का गर्व है कि आचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से राष्ट्रीय स्तर की निबन्ध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं मुंगेर जिला का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि निबंध में न केवल राम मंदिर की प्रतिष्ठा के महत्व को उजागर किया गया बल्कि राम राज्य के सिद्धातों को भी विस्तार से लिखा गया। उनके निबंध में राम राज्य के मूल्यों और आदर्शों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया गया जो समाज में सद्भाव, न्याय और समानता को बढ़ावा देते हैं। इसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र, पुरस्कार राशि 2500 रूपये, अंग वस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
आचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मुझे इस प्रतियोगिता से राम राज्य के विचार को समझने और इसके महत्व को गहराई से जानने का अवसर मिला है। आगे उन्होंने कहा कि जीवन में गुरु और माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं। इनके आशीर्वाद से ही व्यक्ति आगे बढ़ता है और सम्मान प्राप्त करता है।
इस अवसर पर भारती शिक्षा समिति, बिहार द्वारा आयोजित प्रांतीय संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा अष्टम के भैया फनिश कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र एवं 2000 रुपये की राशि तथा भैया आयुष राज को अर्चना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र एवं 100 रुपये की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर आचार्यों ने भैया को शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।