टिकरी में मुहर्रम पर्व को लेकर अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय में संपन्न

WhatsApp Image 2025-07-03 at 10.07.27 AM

-बैठक के दौरान शांति समिति के लोगों को दिया गया कई दिशा निर्देश.
-दिशा- निर्देश का अनुपालन नहीं करने वालों पर सख्त होगी कार्रवाई- अनुमंडल पदाधिकारी.
विश्वनाथ आनंद
टिकारी (बिहार )- टिकारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में मुहर्रम पर्व 2025 को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक बैठक की अध्यक्षता प्रवीण कुंदन, अनुमंडल पदाधिकार टिकारी व सुशांत कुमार चंचल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से किया .बैठक में योगेंद्र पासवान प्रखंड विकास पदाधिकारी, टिकारी , मयंक शेखर अंचल अधिकारी टेकारी, मुकेश कुमार,अंचल अधिकारी,कोंच केशव किशोर अंचल अधिकारी परैया,थाना अध्यक्ष टिकारी,कोंच ,मऊ, अलीपुर पंचानपुर आती गुरारू एवं परैया के साथ साथ शांति समिति के माननीय सदस्य मोहम्मद ,अरशद आलम, पार्षद शशि कुमार, शिव वल्लभ मिश्रा, सुरेश जिला परिषद सुरेश यादव बंटी यादव,, मोहम्मद नवाब अहमद, मोहम्मद असलम, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटु मियां, मोहम्मद नाहिद अख्तर, मोहम्मद फिरोज खान शिवकुमार चौहान एवं अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।बैठक में सर्व सर्वसम्मति से मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान किसी प्रकार की अमर्यादित भाषा का उपयोग नहीं करने , जुलूस में धार्मिक विद्वेष फैलाने वाला नारा नहीं लगाने का निर्देश दिया गया । मुहर्रम जुलूस में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

निर्धारित मार्ग व समय पर ही जुलूस ले जाएं। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
सोशल मीडिया पर सकारात्मक संदेश साझा करें।विवाद पद मुद्दों पर संयम और सहिंता दिखाएं।
संगीत गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस कोदें। सामुदायिक स्तर पर मेलजोल बढ़ाने का प्रयास करें।जुलूस का या धार्मिक आयोजनों में अनुशासन बनाए रखें। पर्व के दौरान शांति बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें। डीजे के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
किसी विधि व्यवस्था की समस्या होने पर अभिलंब प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया गया.