” पुलवामा हमले के छठी वर्षगांठ पर शहीदों को याद करते हुए कॉंग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि दी “

मनोज कुमार,

आज ही के दिन यानी 14 फरवरी को छह साल पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को गया के स्थानीय कोतवाली स्थित शहीद स्मारक स्थल पर कैंडिल जला कर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम में शामिल गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, प्रदीप शर्मा, राम सेवक प्रसाद, श्रीकांत शर्मा, टिंकू गिरी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, रणजीत कुमार सिंह, डॉ अहमद हुसैन मककी, शशि कांत सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार निराला, मोहम्मद नवाब अली, मोहम्मद ताज उड्डीन, विपिन बिहारी सिन्हा, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, आदि ने कहा कि छह साल पहले आज ही दिन देश के 40 जांबाज सी आर पी एफ जवानों के आतंकी हमले में शहीद होने से सम्पूर्ण देशवासियों को झकझोर कर रख दिया था, आज हम कॉंग्रेसजन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद को जड़ मूल से समाप्त करने के बेहतर प्रयास में सरकार, विपक्ष, देश की महान जनता के सामुहिक प्रयास से सफल होगा।
नेताओ ने कहा कि सरकार पुलवामा हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग किया है।