गया जिले के प्रतिष्ठित आईआईटी हब बिसार तालाब स्थित ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल गुरुकुल के छात्र IIT JEE Mains सत्र 2025 में 50% छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सफलता हासिल कर प्रचम लहराया

मनोज कुमार,

गया जिले के प्रतिष्ठित आईआईटी हब बिसार तालाब स्थित ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल गुरुकुल के छात्र IIT JEE Mains सत्र 2025 में 50% छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सफलता हासिल कर प्रचम लहराया है, सभी सफल छात्र-छात्राओं को गुरुकुल के मैनेजिंग डायरेक्टर भीमराज प्रसाद ने फूलों का हार पहना कर वह गुलदस्ता भेंट कर हौसला बढ़ाया, शिक्षाविद् भीमराज प्रसाद ने बताया कि गुरुकुल में पढ़ने वाली छात्रा श्रेया कुमारी ने 99.68 परसेंटाइल अंक लाकर गया टॉपर बनी है, कुल 71 छात्र आईआईटी मेंस की परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 35 छात्रों ने आईआईटी एडवांस के लिए सफलता प्राप्त की है, उन्होंने बताया की 3 साल पहले गुरुकुल की स्थापना की गई थी तब से 3 सालों से यहां के छात्र लगातार टॉपर बना रहे हैं जिसकी वजह है की विशेष रूप से यहां एडवांस की पढ़ाई की तैयारी कराई जाती है उन्होंने बताया अगले साल सफलता की दर दोगुनी हो जाएगी यहां सीमित छात्रों का ही दाखिला लिया जाता है ताकि अच्छी कोचिंग दी जा सके और सफलता की दर अच्छी हो उन्होंने बताया छात्र-छात्राओं को अलग-अलग रहने खाने और स्टडी के लिए हॉस्टल की व्यवस्था है अब छात्रों को तैयारी के लिए कोटा जाने की जरूरत नहीं है