भाजपा गया जिला पूर्वी की बैठक व बजट सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर किया गया अहम बैठक.

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार )-भारतीय जनता पार्टी गया जिला पूर्वी की बैठक एवं बजट सम्मेलन को सफल बनाने के लिएभारतीय जनता पार्टी गया जिला पूर्वी परिषद में जिला अध्यक्ष विजय कुमार मांझी जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बूथ कमेटियों एवं सक्रिय सदस्यों की मॉनिटरिंग की गई, जिससे संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।बैठक में मुख्य रूप से भारत सरकार के लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्री और गया संसदीय क्षेत्र के सांसद आदरणीय जीतराम मांझी जी उपस्थित रहे। उन्होंने भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर एक सम्मेलन आयोजित कर इसके प्रभावों पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय कुमार मांझी जी ने बजट की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और उसके प्रभावों को गहराई से समझाने के लिए विशेष कमेटियों के गठन का निर्णय लिया।बैठक के दौरान यह चर्चा हुई कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट देश के आर्थिक विकास, रोजगार सृजन, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया गया कि वे इस बजट की प्रमुख नीतियों को बूथ स्तर तक पहुंचाएं और जनता को इसकी लाभकारी योजनाओं से अवगत कराएं।इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए विजय कुमार मांझी जी ने पूरी टीम को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि पार्टी कार्यकर्ता इस बजट को आम जनता तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस बैठक ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा प्रदान की और उन्हें संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। आज के बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने बतलाया कि कल दिनांक 15/2/2025 को एनडीए जिला अध्यक्षों का बैठक कहां बैठक समय 12:00 बजे किया गया है इससे बैठक में सभी जिला अध्यक्ष उपस्थिति अनिवार्य है जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मंत्री सह बोधगया नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती ललिता देवी जिला मंत्री विनोद सिंह धर्मेंद्र यादव पूर्व महामंत्री राजेश कुमार सिंह आईटी सेल के संयोजक रणजीत सिंह बोधगया विधानसभा का संयोजक कुमार सत्यशील सहित वरिष्ठ लोगों ने उपस्थित होकर अपना-अपना विचार रखा.