आईआईएम बोधगया ने किया एचपीसीएल डीलरों के लिए एक प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )-आईआईएम बोधगाया ने फरवरी, 2025 में किया हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के डीलरों के लिए तीन दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) का सफलतापूर्वक आयोजन । प्रबंधकीय और परिचालन कौशल को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन करे गए कार्यक्रम में जिसे नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सहयोग द्वारा आयोजित किया गया, बिहार के विभिन्न जिलों से 35 एचपीसीएल डीलरों ने भाग लिया।

आईआईएम बोधगया निदेशक प्रो. विनीता एस सहाय ने जिम्मेदार प्रबंधन और व्यक्तिगत प्रभावशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को रणनीतिक सोच, वित्तीय कौशल, टीम-निर्माण कौशल, एवं इंडस्ट्री 4.0, ग्राहक-केंद्रितता और परिचालन उत्कृष्टता में अंतर्दृष्टि से लैस करना रहा, जिसके सत्रों का नेतृत्व आईआईएम बोधगया के सम्मानित फैकल्टी सदस्यों ने किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ सामंत सौरभ एवं डॉ शशांक कुमार ने इस समृद्ध कार्यक्रम के सहज कार्यान्वयन और सफल वितरण हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उद्योग विशेषज्ञ डेप्यूटी जनरल मैनेजर, एआरबी बिजनेस, एचपीसीएल- श्री देवता पांडा, और चीफ जनरल मैनेजर, पटना रिटेल आरओ, एचपीसीएल – श्री पंकज वासवानी, ने भी नेतृत्व पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करते हुए लुब्रिकेंट और खुदरा बिक्री में उभरते रुझान साझा किए।

इस कार्यक्रम का समापन एक वेलेडिक्टरी समारोह के साथ हुआ, जहां प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम ने पेशेवर विकास को बढ़ावा देने एवं व्यवसायों तथा समाज की विकसित जरूरतों को संबोधित करने के लिए आईआईएम बोध गया की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।