कांग्रेसी नेताओं ने रेल मंत्री का पुतला दहन कर इस्तीफे की किया मांग

विश्वनाथ आनंद >
गया( बिहार)-देश में आज तक के सबसे झूठे, गैर जिम्मेदार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओं ने गया के स्थानीय टावर चौक पर किया।पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, गया जिला कॉंग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक टिंकू गिरी, जय प्रकाश नारायण मिश्रा उर्फ लल्लू बाबा, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, विनोद कुमार सिन्हा, मोहम्मद समद, साधु शरण सिंह, प्रदीप शर्मा, विद्या शर्मा, शशि कपूर गुप्ता, आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि महाकुंभ में 13 हजार ट्रेनों के परिचालन के झूठा वक्तव्य देने वाले, देश की राजधानी दिल्ली से लेकर सभी महत्वपूर्ण रेलवे-स्टेशन पर उमड़े जन सैलाब को अपने रहमोकरम पर छोड़ देने से नई दिल्ली रेलवे-स्टेशन पर महिलाएं,

बच्चे समेत 20 लोगों की मौत शुरुआत में को छुपाने की कोशिश करने वाले अभी तक के सबसे फेलियर रेल मंत्री या तो अविलंब इस्तीफा दे, नहीं तो इन्हें बर्खास्त करने की आवाज बुलंद किया गया।नेताओ ने कहा कि रेल मंत्री द्वारा 13 हजार महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की झूठी बातें सम्पूर्ण देशवासियों के समझ से परे है।नेताओ ने कहा कि रेल मंत्री अपने कार्यकाल में कोरोना महामारी के समय सीनियर सिटिजन के वर्षों से मिलने वाले रेल्वे रियायत को समाप्त कर आपदा को अवसर बनाने का काम किया। अभी महाकुंभ में नई दिल्ली रेलवे-स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेल्वे के सभी इंतजामों का पोल खुल गया है।