ट्रक आनर्स ने सरकार को दी चेतावनी, कहा- मांग पूरी ना हुई तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

WhatsApp Image 2025-02-18 at 5.59.41 PM

मनोज कुमार ।

गया: जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की एक आपात बैठक गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग स्थित कंडी गांव के समीप आहूत की गई. इस बैठक में ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन से जुड़े प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के कई सदस्य उपस्थित हुए. जहां उन्होंने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर बिंदुवार विस्तृत रूप से चर्चा की.इस दौरान एक प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता के दौरान जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मंजीत कुमार ने कहा कि जब से विजय सिन्हा खनन विभाग के मंत्री बने हैं, तब से हमलोगों का दोहन किया जा रहा है. जब हमलोग अंडरलोडेड ट्रक लेकर चलते हैं और किसी तरह की दुर्घटना हो जाती है, तो ओवरलोडेड के नाम पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है, जो असहनीय है. लगातार खनन विभाग द्वारा हमलोगों के ऊपर लाखों रुपए का जुर्माना किया जा रहा है,

जिसे देने में हमलोग असमर्थ हैं. खनन नीति 2024 के लागू होने के बाद क्षमता अनुसार खनन चालान लेकर परिचालन करने वाले वाहनों को कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नई खनन नीति के कारण क्षमता अनुसार खनन चालान लेकर परिचालन करने वाले वाहनों को परेशानियां आ रही है. उन त्रुटियों को समाप्त करने को लेकर हमारा एशोसिएशन खनन मंत्री से मिला था लेकिन कुछ निष्कर्ष नहीं निकला. जबकि मंत्री के द्वारा उन त्रुटियों को समाप्त करने का आश्वासन भी दिया गया था, बावजूद इसके स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है.उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारी 18 सूत्री मांगे हैं, जिसे लेकर हमलोग 2 एवं 3 मार्च को पूरे राज्य में सांकेतिक हड़ताल करेंगे. इसके बावजूद भी अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे और इसकी सवारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी.