कामेश्वर चौपाल का आकस्मिक निधन पर टिकारी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया संवेदना प्रकट

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)-बिहार प्रदेश के वरीय भाजपा नेता व विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त सचिव पद पर आसीन रहे व राममंदिर निर्माण में नीव का प्रथम शिला रखने वाले, तथा बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे कामेश्वर चौपाल का आकस्मिक निधन पर टिकारी
भारतीय जनता पार्टी के पुराने नए कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है। उनके निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया . उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौपाल के निधन से निकट भविष्य में भरपाई की संभावना नहीं है।

लोगो ने मृत आत्मा की शांति हेतु 02मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया और कामेश्वर चौपाल अमर रहे की नारा बुलंद किया। शोक व्यक्त करने वाले में वरीय भाजपा नेता शशि प्रियदर्शी, पूर्व नगर अध्यक्ष रहे गणेश प्रसाद, पूर्व महामंत्री शिव बल्लभ मिश्र, राजकुमार पासवान, अर्जुन सिंह, कृष्णा सिंह, रामचंद्र सिंह, भोला सिंह, गणेश कुमार, रविशंकर उर्फ प्रिंस, रामनिवास ठाकुर, सहित दर्जनों लोग का नाम शामिल है।