विद्या अर्जन कर युवा बनाए बेहतर भविष्य: वंदना कुमारी

विशाल ।
– जन सुराज सारथी वंदना कुमारी ने सरस्वती पूजा की सभी को दी बधाई
मां सरस्वती विद्या, ज्ञान और कौशल की देवी है । सभी लोग विद्या अर्जन कर बेहतर भविष्य बनाए। ताकि बेहतर एवं आत्मनिर्भर समाज का निर्माण हो। ये बातें वंदना कुमारी(जनसुराज सारथी,कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र) ने सोमवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर पटना साइंस कॉलेज के कैवेनडिस हॉस्टल में छात्रों को संबोधित करते हुए कही। आगे उन्होंने कहा कि मां सरस्वती की आराधना से कृपा प्राप्त होती है और हम सभी को ज्ञान, बुद्धि की प्राप्ति होती है। आइए, हम सभी मां सरस्वती की पूजा करें और उनकी कृपा से अपने जीवन को ज्ञान से संपन्न करे। मां सरस्वती की आराधना से हमारे जीवन में नई रोशनी और उत्साह का संचार होगा।

इससे पहले उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त की। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के मिंटो, जैक्शन, फ़ैराडे, बीएन कॉलेज हॉस्टल, सीवी रमन आदि हॉस्टल में प्रतिस्थापित मां सरस्वती के पूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। सभी पूजा पंडाल में आयोजकों ने वंदना कुमारी का भव्य स्वागत किया और प्रसाद दिया गया।