जिले के अनुमंडल चौक के भैरवी नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा बसंत पंचमी का त्यौहार

WhatsApp Image 2025-02-03 at 5.25.22 PM

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर ——जिले के नगर परिषद क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर में बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर विभिन्न गांवों में पंडाल सजाए गए और मूर्तियों की स्थापना कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई
जिले के अनुमंडल चौक के विन्धवासनी नगर जगदमबा हार्डवेयर के बगल में राम चेला के मकान के बगल में आदर्श नवयुवक पूजा समिति के अध्यक्ष साजन कुमार सिंह ने समाज के सहयोग से मूर्ति स्थापना कर पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष आनंद कुमार सचिव सचिव ऋषि कुमार और मायंक एनिकेत ,मणिभूषण अपस्थिति उपस्थित रहे। वहीं शट्रीय समाज के जिला अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ऊर्फ राम चेला मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा संपन्न करवाई। आयोजन में क्षेत्र के लोगों का उत्साह और सहयोग देखते ही बन रहा था। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर रत्नकर राणा पूजा समिति में आकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया और प्रसाद ग्रहण किये है।