बसंत पंचमी पर किया गया मां सरस्वती की पूजा, छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत की गीत संगीत

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज।बसंत पंचमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से श्रद्धापूर्वक किया गया। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिरों में पीले रंग के परिधान पहनकर माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। स्कूलों में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना समेत अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कई जगह प्रसाद वितरण तो कई जगह भोज भी आयोजित किए गए। दूसरी ओर मंदिरों सहित विभिन्न संस्थाओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मॉडर्न कीट्स प्ले स्कूल एएस कॉलेज रोड बिक्रमगंज में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका संचालन प्राचार्य अनिता गुप्ता ने किया। उपप्राचर्य अंजली सिन्हा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत-संगीत एवं भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलवा नगर परिषद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन समीप वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर प्रांगण में स्थापित सरस्वती मंदिर पर 24 घंटे का श्रीमद्भागवत कथा वेद मंत्रों उच्चारण के साथ संपन्न हुआ। कथा वाचक के सानिध्य में पूरा मां सरस्वती मंदिर सहित महाविद्यालय परिसर भक्तिमय जयकारे से गुंजमय हो उठा था। जिस पूजन अवसर पर महावीरी ध्वजारोहण भी किया गया। मौके पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा डॉ. मनीष रंजन ने मां की पूजा अर्चना कर महाविद्यालय में उपस्थित सैकड़ों भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया।