कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं शहादत दिवस पर उनके लोकप्रिय प्रार्थना एवं सत्याग्रह पर डाला प्रकाश
![](https://newslollipop.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-30-at-7.51.12-PM-1024x722.jpeg)
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक, सत्य- अहिंसा- सत्याग्रह के वाहक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं शहादत दिवस गया के स्थानीय कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम एवं चौक स्थित इनके प्रतिमा स्थल के समक्ष मनाई गई।सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, रामाश्रय सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, शशि कांत सिन्हा, प्रदीप शर्मा, विद्या शर्मा, टिंकू गिरी, शशि कपूर गुप्ता, शंभू शरण सिंह, मदीना खातून, श्रीकांत शर्मा, शिवनाथ प्रसाद, मोहम्मद अजहरुद्दीन, आदि ने कहा कि आज सम्पूर्ण देशवासि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर उनके लोकप्रिय प्रार्थना रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम, अल्लाह इश्वर तेरे नाम सबको सम्मति दे भगवान गाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, परंतु अफसोस इस बात का है कि जब बिहार के बापू सभागार में बिहार की बेटी देवी द्वारा जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की लोकप्रिय प्रार्थना गाना शुरू किया तो भाजपा, आर एस एस के लोग इतना हंगामा किया कि इस प्रार्थना गाने के लिए देवी को माफ़ी मंगाना पाड़ा।
नेताओ ने कहा कि बिहार के एक पूर्व राज्यपाल ने भारत की आज़ादी गांधी के सत्याग्रह से नहीं बल्कि देशवासियों के हथियार उठाने से मिली थी ।नेताओ ने कहा कि गांधी की सत्याग्रह भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में आज भी प्रासंगिक है, जिस पर अभी भी तरह-तरह के रिसर्च किए जा रहे हैं।नेताओ ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह को आत्मसात कर जन – जन में पहुचाने का संकल्प दोहराया।