बोधगया में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत आवास योजना सर्वे का समीक्षा बैठक किया गया

मनोज कुमार ।
गया, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में महाबोधि संस्कृति केंद्र बोधगया में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत आवास योजना सर्वे का समीक्षा बैठक किया गया है। गया जिला अन्तर्गत कुल 24 प्रखण्डों के 320 पंचायतों में सर्वे का कार्य दिनांक 10.01.2025 से दिनांक 31.03.2025 तक किया जायेगा।
सर्वेक्षण हेतु अपात्रता के मापदंड निम्नवत् है :-
वैसे परिवार जिनका पक्का आवास हो।
● मोटरयुक्त तिपहिया / चौपहिया वाहन ।
● मशीनी तिपहिया / चौपहिया कृषि उपकरण।
● 50,000 रु० अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड।
● वे परिवार, जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो।
● सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार।
● वे परिवार, जिनका कोई सदस्य 15,000 रु०से अधिक प्रति माह कमा रहा हो।
● आयकर देने वाले परिवार।
● व्यवसाय कर देने वाले परिवार।
● वे परिवार, जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो।
● 5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि।
योजनान्तर्गत स्वतः अंतर्वेशन के लिए मानदंड निम्नवत् है :-
● आश्रयविहीन परिवार।
● बेसहारा/भीख मांग कर जीवनयापन करने वाले।
● हाथ से मैला ढोने वाले।
● आदिम जनजातीय समूह।
● वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर।
जॉब कार्ड निर्माण हेतु आवश्यक दस्तावेज
● जॉब कार्ड के लिए आवेदन ।
● बैंक पासबुक की छायाप्रति ।
● आधार कार्ड की छायाप्रति ।
● दो फोटोग्राफ ।
दिनांक 28.01.2025 तक कुल 320 सर्वेयर द्वारा 32118 परिवारों का सर्वे किया गया है, जो प्रखण्डवार निम्नवत् है :- सूची नीचे में साझा की जा रही है।
डीएम ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सर्वे का प्रचार–प्रसार करते हुए अपने अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण में सर्वे का कार्य करायेगे एवं स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करेगें।
साथ ही सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी, गया द्वारा निदेशित किया गया है कि सभी पंचातयतों में कैम्प करके एक सप्ताह में नियमानुसार जॉब कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेगें।
सभी सर्वेयर को निदेश दिया गया कि सर्वे के क्रम में एक भी योग्य परिवार सर्वे से वंचित नहीं रहे। अगर सर्वे के दौरान किसी भी सर्वेयर के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होती है तो इसे गंभीरता से लेते हुए नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिनांक 29. 01.2025 को गया जिलो कुल 25971 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके आलोक में 9138 आवासों को स्वीकृति दिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, निदेशक डीआरडीए शिव पंडित, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।