पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान शुरू:-वरुण पांडेय

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार): नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार इकाई द्वारा लगातार बिहार राज्य के सरकारी सेवकों हेतु पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग करता आ रहा है, परंतु कई आवेदनों पर किसी प्रकार की सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने के कारण संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 24 जनवरी 2025 को श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर पूरे बिहार सरकार के सरकारी सेवकों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जो दिनांक 12 फरवरी 2025 संत रविदास जयंती तक जारी रहेगा तथा उसके उपरांत उन सभी हस्ताक्षरों को समेकित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा सभी संघों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया गया है तथा प्रदेश महासचिव शशि भूषण द्वारा दिशा निर्देश जारी कर कहा गया है कि हस्ताक्षर महा अभियान को सफल करने के लिए सभी सरकारी कर्मी अपना अपना भागीदारी सुनिश्चित करें। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, संरक्षक प्रेमचंद सिंहा, मुख्य प्रवक्ता संतोष यादव, विधि सलाहकार, शंकर प्रसाद सिंह एवं अन्य द्वारा इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।