कुतलूपुर ग्राम में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने नरेश शर्मा के खलिहान में लगाया आग

-सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने के लिए स्थानीय व जिला प्रशासन से लगाए गुहार.
-अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह के पहल पर बिजली विभाग ने बिजली की सुनिश्चित किया व्यवस्था.
विश्वनाथ आनंद
टिकारी (बिहार)- गया जिला के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत ग्राम कुतलूपुर में असामाजिक तत्वों ने बीती रात नरेश शर्मा के खलिहान में रखें धान व पुआल में आग लगा दिया. जिससे 200 मन धान एवं पुआल जलकर राख में तब्दील हो गया.सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के लिए जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से मांग किया है. सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीती रात असामाजिक तत्वों ने नरेश शर्मा के रखे खलियान में आग लगा दी. जिससे रखे सामान नष्ट हो गया.
उन्होंने आगे कहा कि उसी दरमियान गांव में बिजली गुम हो चुके थे. सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा कि उक्त घटना की जानकारी स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह को दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग को सूचना देते हुए बिजली बहाल करने की निर्देश दिया. बिजली आने के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर को इस कार्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए नेक पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बताया.