वक्फ बोर्ड पर जगदंबिका पाल जी की अध्यक्षता में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) आगामी 18 जनवरी को पटना आ रही
17 जनवरी 25, पटना।वक्फ बोर्ड पर जगदंबिका पाल जी की अध्यक्षता में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) आगामी 18 जनवरी को पटना आ रही है।राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि जेपीसी बिहार सरकार के प्रतिनिधियों से, विभिन्न मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों से और विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट कर उनकी राय जानेंगी।
श्री चौहान ने कहा कि जेपीसी की पूरी समिति कल 9:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेगी और प्रथम सत्र में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों कि अधिकारियों से वक्फ बोर्ड पर उनकी राय जानेंगी। भोजन के बाद दूसरे सत्र में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से जेपीसी मिलेगी और उनकी राय जानने की कोशिश करेगी।श्री चौहान ने कहा कि बिहार सरकार और यहां की विभिन्न संस्थाओं की राय जानकर कल संध्या 5:00 बजे जेपीसी नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएगी।
आपका
उपेंद्र चौहान
अध्यक्ष
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा।